Skip to main content

महासमुंद : प्रबंधक पद के लिए दावा-आपत्ति 9 मार्च तक

प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति बरेकेल, टुहलू, भोथा, देवतराई, लारीपुर, मोहगांव, गिरना एवं बटकी में रिक्त प्रबंधक पद की भर्ती के लिए जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद द्वारा 6 फरवरी 2023 तक आवेदन प्राप्त किए गए है। जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के प्रबंध संचालक ने बताया कि प्राप्त आवेदनों की सूची में पात्र एवं अपात्र सूची संबंधित समिति कार्यालय एवं वनमण्डल महासमुंद के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है एवं छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज संघ मर्यादित रायपुर के वेबसाइट एवं जिले के वेबसाइट  पर अपलोड किया गया है। यदि किसी आवेदक को जारी पात्र एवं अपात्र सूची के संबंध में किसी प्रकार की कोई दावा-आपत्ति हो तो 09 मार्च 2023 दोपहर 3ः00 बजे तक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

क्रमांक/14/933

Comments

Popular posts from this blog

जशपुरनगर : सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के 32 पदों में भर्ती हेतु 17 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन

इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि को निर्धारित समय पर उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में ले सकते है भाग जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर के द्वारा 17 मार्च 2023 को 32 पदों हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैप हेतु छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रीज सिक्योरिटी फोर्स ट्रेनिग एंड सर्विसेस जांजगीर चॉपा (छ.ग) संस्था में  विभिन्न पदों में भर्ती हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। जिसके अंतर्गत  संस्था में सुरक्षा गार्ड के 30 पद एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के 02 पद शामिल है। सुरक्षा गार्ड हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण एवं सुरक्षा सुपरवाईजर हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास मांगी गई है। दोनों पदों में आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि 17 मार्च 2023 सुबह 11 बजे अपने मूल दस्तावेज के साथ कार्यालय जिला रोजगार एवं स्व-रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते हैं।  स.क्र./412/सुरजीत सिंह

सूरजपुर: ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका हेतु आवेदन 28 फरवरी से 14 मार्च तक

छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, 02 अपैल 2008 के नियम 13 (1) (2) (3) (4) (5) (6) में दिए गए प्रावधान के अनुसार पूर्व से स्वीकृत, प्रथम चरण, द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण में स्वीकृत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 06 एवं सहायिका के 25 पद रिक्त है। पद पूर्ति हेतु मानसेवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका नियुक्त किये जाने हेतु पात्रताधारी महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना सूरजपुर के कार्यालय में 28 फरवरी 2023 से 14 मार्च 2023 तक शाम 05.30 बजे तक आमंत्रित किया जाना है। आवेदन पत्र स्वयं, प्रतिनिधि भेजकर, डाक से भेजकर जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।      आ.बा. सहायिका एवं कार्यकार्ता नियुक्ति हेतु रिक्त पद इस प्रकार है आंगनवाडी केन्द्र का नाम, शिवनन्दनपुर तलवापारा 02, शिवनन्दनपुर गवटियापारा 02, केशवनगर खास 02, केषवनगर महादेवपरा 03, नरेषपुर खास, कार्यकर्ता, राजापुर तालाडांड (मिनी), मिनी कार्यकर्ता।    पचिरा खालपारा, पचिरा गोंडपारा, गिरवरगंज खास, गिर...

गौरेला पेंड्रा मरवाही : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका की भर्ती : दवा आपत्ति 6 मार्च तक आमंत्रित

एकीकृत बाल विकास परियोजना गौरेला द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओें के 9 और सहायिकों के 11 पदों पर भर्ती के लिए 23 फरवरी 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत अंतिम सूचि का प्रकाशन किया गया है। किसी भी तरह की आपत्ति होने पर अभ्यर्थी कार्यालयीन दिवस में 6 मार्च शाम 5.30 बजे तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय गौरेला में दावा आपत्ति जमा कर सकते है।

दंतेवाड़ा: मेरिट/चयनित सूची जारी

जिले के विकासखंड अंतर्गत गीदम एजुकेशन सिटी जावंगा में संचालित सक्षम आवासीय परिसर जावंगा क्रमांक 1 एवं 2 के विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन प्रसारित किए गये थे। उक्त पदों पर अस्थाई नियुक्ति हेतु समस्त भर्ती प्रक्रियाओं का पालन करते हुए दावा आपत्ति उपरांत विज्ञापित पदों पर चयनित प्रतीक्षारत सूची दंतेवाड़ा जिले के अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशन किया गया है। स.क्र./194/देविका

जांजगीर-चांपा : आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

एकीकृत बाल विकास परियेाजना नवागढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायतवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के कुल 7 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 16 मार्च तक आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र कार्यालयीन दिवस पर 10 बजे से सायं 5 बजे तक स्वयं अथवा पंजीकृत डाक से भेजा जा सकता हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।      नवागढ़ के आंगनबाड़ी  केन्द्र कोटिया, किरीत, सलखन में कार्यकर्ता एवं केसला, करमंदी, तुलसी, गोधना में सहायिका के पद पर भर्ती की प्रक्रिया की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय नवागढ़ से संपर्क किया जा सकता है।